किऊल उर्वरक रैक प्वाइंट के बाद अब बड़हिया में खुलेगा क्षेत्रीय दलहन कार्यालय

किऊल में उर्वरक रैक प्वाइंट के बाद अब बड़हिया क्षेत्रीय दलहन का कार्यालय खुलेगा. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 13, 2025 7:52 PM

लखीसराय. जिले किऊल में उर्वरक रैक प्वाइंट के बाद अब बड़हिया क्षेत्रीय दलहन का कार्यालय खुलेगा. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मई महीने में लखीसराय के किसानों के साथ किये गये किसान संवाद कार्यक्रम के दौरान लखीसराय में उर्वरक के लिए किऊल रैक प्वाइंट एवं बड़हिया एवं दियारा क्षेत्र में दलहन तथा तिलहन का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का कृषकों ने मांग की थी. जिसके आलोक में दो महीने के भीतर किऊल रैक पॉइंट पर उर्वरक का आवंटन विशेष प्रयास से प्रारंभ कर दिया गया है. अब लखीसराय जिला में उर्वरक की कमी नहीं होगी. साथ ही बड़हिया, लखीसराय के लिए दलहन तथा तिलहन फसलों के विकास के लिए सहायक निदेशक (शष्य) सह टाल विकास पदाधिकारी तथा सहायक निदेशक (शष्य) तिलहन के पद का सृजन किया गया है, शीघ्र ही बड़हिया में टाल एवं दियारा क्षेत्र में दलहन तथा तिलहन एवं अन्य फसलों के कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु एक क्षेत्रीय कार्यालय खोला जायेगा. जिससे टाल एवं दियारा क्षेत्र के किसान विभागीय योजनाओं का सहजता से लाभ ले सकेंगे. यह कार्यालय क्षेत्र में दलहन तथा तिलहन फसल में उत्पादन तथा उत्पादकता बढ़ाने में सहायक होगा एवं त्वरित कार्य निष्पादित करने में सहायता मिलेगी. प्राइमरी विद्यालय के प्रधान शिक्षकों के साथ हुई पहली बैठक हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को सभी प्राइमरी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीइओ एजाज आलम द्वारा किया गया. बैठक के दौरान बीइओ ने कहा कि बैठक में उपस्थित सभी प्रधान शिक्षकों को निर्देश दिया है कि विद्यालय में शिक्षकों को अनुशासित होकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना होगा. शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर सरकार काफी सख्त है. वहीं बच्चों का डिबीटीइ शिक्षा पर उपस्थित 75 प्रतिशत बच्चों का अपलोड करना है. वहीं 15 अगस्त के दिन महादलित टोला में झंडोत्तोलन करना है. एचपीभी टिका करन के बारे में बताये गये हैं. वहीं नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा फॉर्म पर भी विचार-विमर्श किया गया. वहीं प्राइमरी विद्यालय के प्रधान शिक्षकों के साथ पहली बैठक आयोजित किया गया. बैठक में अरुण कुमार, मिंटू कुमार, हरुण रसिद खान, लाली कुमारी, स्वीटी कुमारी, सच्चिदानंद, बलराम, नंदकिशोर, प्रवीण, रौशन, सोनी, रौशन राज एवं अन्य प्रधान शिक्षक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है