फाइलेरिया उन्मूलन के लिए नाइट ब्लड सर्वे जरूरी: डॉ राकेश कुमार

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए नाइट ब्लड सर्वे जरूरी है,

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 7, 2025 6:40 PM

फाइलेरिया उन्मूलन: नाइट ब्लड सर्वे के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

जिले के सभी लैब टेक्नीशियन को दिया गया नाइट ब्लड सर्वे के लिए प्रशिक्षण

लखीसराय. जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए नाइट ब्लड सर्वे के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के सभी प्रखंड के चिन्हित दो-दो लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षण दिया गया है. फाइलेरिया उन्मूलन के लिए नाइट ब्लड सर्वे जरूरी है, क्योंकि इस जांच के बाद ही हम इस निर्णय पर पहुंचते हैं कि किस-किस क्षेत्र में कितने फाइलेरिया के मरीज हैं. इस बात की जानकारी देते हुए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि आगामी 20 अगस्त से जिले में नाइट ब्लड सर्वे की शुरुआत की जानी है. इसलिए आज इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य-स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त कर आये हुए संतोष कुमार एवं अनिल कुमार के द्वारा सभी को प्रशिक्षण दिया गया है. डॉ राकेश कुमार ने बताया की जिले के सभी साइटों पर 20 अगस्त से चलने वाले नाईट बल्ड सर्वे अभियान में जिले के चयनित सात प्रखंड के 14 चयनित साइटों पर आयोजित किया जाना है. जिसमें सात सेंटीमेंटल एवं सात रेंडम साइट हैं. ये सर्वेक्षण रात में इस कारण किया जाता है कि फाइलेरिया के परजीवी जिसे माइक्रो फाइलेरिया कहते हैं. जो सिर्फ रात में ही रक्त में सक्रिय होते हैं. इस फलस्वरूप किसके शरीर में ये परजीवी है या नहीं इसका पता आसानी से लग जाता है. उन्होंने बताया कि यह सर्वेक्षण फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. जो यह सुनिश्चित करता है कि बीमारी से प्रभावित लोगों की पहचान की जाय और उन्हें समय पर उपचार प्रदान किया जाय. जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार नरेंद्र कुमार बताते हैं की फाइलेरिया रोग मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है. फाइलेरिया दुनिया भर में दीर्घकालिक विकलांगता के प्रमुख कारणों में से एक है. आमतौर पर यह संक्रमण लिम्फैटिक सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है और अगर इससे बचाव न किया जाय तो इससे शारीरिक अंगों में असामान्य सूजन होती है. मौके पर भीडीसीओ भगवानदास, शालिनी कुमारी, पीरामल के जिला लीड राहुल कुमार, ललिता कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है