दोहरे हत्याकांड का आरोपित नक्सली गिरफ्तार

लाखोचक गांव में पहाड़ी के नजदीक से 29वीं वाहिनी एसएसबी की एफ समवाय बन्नूबगीचा व पुलिस की विशेष संयुक्त छापेमारी अभियान में वांछित नक्सली विनोद यादव को गिरफ्तार किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 9, 2025 9:22 PM

चानन.

लाखोचक गांव में पहाड़ी के नजदीक से 29वीं वाहिनी एसएसबी की एफ समवाय बन्नूबगीचा व पुलिस की विशेष संयुक्त छापेमारी अभियान में वांछित नक्सली विनोद यादव को गिरफ्तार किया गया. जिसे चानन थाना कांड संख्या 119/19 नक्सल मामले में लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विनोद यादव के खिलाफ पीरीबाजार थाना में भी वर्ष 2019 में कांड संख्या 115/19 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है. चानन थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने बताया कि नक्सली विनोद यादव किऊल थाना क्षेत्र के बसमतिया गांव निवासी स्व. जागेश्वर यादव का पुत्र है. 19 अगस्त 2019 को मननपुर गांव में नक्सलियों ने मदन यादव व छोटू कुमार नामक दो व्यक्ति की हत्या कर दी थी. उक्त मामले में चानन थाना में कांड संख्या 119/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. जिसमें नक्सली विनोद यादव फरार चल रहा था. 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गयाजी के कमांडेंट मधुकर अमिताभ के निर्देशन में एफ समवाय बन्नू बगीचा के समन्वय प्रभारी सुमित कुमार दास के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर विशेष संयुक्त अभियान चलाया गया. जिसमें नक्सली विनोद यादव को गिरफ्तार किया गया. शनिवार को नक्सली को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है