वलीपुर मुखिया हत्याकांड का मुख्य लाइनर मुकेश उर्फ पेट्रोलवा गिरफ्तार

सात नामजद व पांच सात अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया था.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 7, 2025 6:17 PM

17 जून की रात मुखिया चंदन सिंह सहित दो की गोली मार की गयी थी हत्या

मुकेश उर्फ पेट्रोलवा की गिरफ्तारी से खुलेंगे कई राज

हत्याकांड में अब तक दो शूटर सहित चार लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

सात नामजदों के घरों पर चिपकाया जा चुका है इश्तेहार

फरार आरोपियों के घरों की कुर्की के लिए पुलिस कर रही प्रयास

लखीसराय. जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव में उसी पंचायत के मुखिया चंदन कुमार उर्फ डोमू सिंह व वार्ड सदस्य पुत्र चंदन कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लखीसराय से ही घटना में प्रमुख भूमिका निभाने वाले वलीपुर निवासी उमाशंकर शर्मा उर्फ मुकेश उर्फ पेट्रोलवा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके बाद मुखिया हत्याकांड से जुड़े कई राज के खुलने की बात चर्चा है. इस संबंध में गुरुवार को एसपी अजय कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान पूरी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि विगत 17 जून की रात वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार उर्फ डोमू सिंह व एक अन्य वार्ड सदस्य पुत्र चंदन कुमार की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

मामले में मृतक मुखिया की पत्नी के बयान पर सात नामजद पर प्राथमिकी दर्ज

मुखिया हत्या मामले में मृतक डोमू सिंह की पत्नी पल्लवी कुमारी के लिखित आवेदन पर पिपरिया थाना में कांड संख्या 60/25 दर्ज की गयी थी, जिसमें सात नामजद व पांच सात अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. जिसके अनुसंधान के दौरान हत्या की घटना में संलिप्त षड्यंत्रकर्ता तथा संलिप्त अभियुक्तों की पहचान सुनिश्चित करने के साथ ही बाहर से बुलाये गये शूटरों की भी पहचान की गयी.

20 जून को हत्याकांड में शामिल शूटर धीरज हुआ गिरफ्तार

17 जून को हुए मुखिया हत्याकांड का एक शूटर सह भोजपुर जिला के नारायणपुर निवासी गणेश सिंह के पुत्र धीरज कुमार उर्फ बाबा एवं हत्या के षड्यंत्र में संलिप्त महादेव सिनेमा हॉल के मैनेजर रमाकांत सिंह को विगत 20 जून को ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. वहीं हत्या में संलिप्त एक अन्य शूटर सह पटना जिला के मनेर थाना क्षेत्र के काजी मोहल्ला निवासी मो मोइन कुरैशी के पुत्र मो सैफ कुरैशी को विगत 22 जुलाई को मनेर से ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

मुखिया हत्याकांड में मुकेश उर्फ पेट्रोलवा की चौथा गिरफ्तार अभियुक्त

मुखिया व वार्ड सदस्य पुत्र हत्याकांड मामले में चौथी गिरफ्तारी के रूप में मुकेश सिंह उर्फ पेट्रोलवा शामिल है. जिससे पूछताछ में घटना को लेकर कई अहम जानकारी मिली है. एसपी ने बताया कि जल्द ही घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. एसपी ने बताया कि घटना के नामजद आरोपियों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया जा चुका है. उनके घरों की कुर्की जब्ती के लिए भी न्यायालय से अनुरोध किया गया है. यदि समय रहते सभी आरोपी सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके घरों की कुर्की की जायेगी. मुकेश उर्फ पेट्रोलवा के आपराधिक इतिहास के बारे में पूछे जाने पर एसपी ने बताया कि पिपरिया थाना क्षेत्र में लगभग डेढ़ दशक पूर्व हुए चर्चित पथुआ नरसंहार में भी इसका नाम बताया जा रहा है. इसके साथ ही इसके खिलाफ अन्य थाना में आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. मौके पर एसपी के साथ एसडीपीओ शिवम कुमार, पिपरिया थानाध्यक्ष उज्जवल कुमार भी मौजूद थे.

पथुआ नरसंहार कांड में मुकेश उर्फ पेट्रोलवा जा चुका है जेल

जिले के चर्चित नरसंहार में से एक पिपरिया थाना क्षेत्र के पथुआ नरसंहार मामले में मुकेश उर्फ पेट्रोलवा मुख्य अभियुक्त शामिल है, तथा उक्त मामले मेंं वह जेल भी जा चुका है. विदित हो कि पथुआ नरसंहार मामले में दो से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी, जिसमें कुछ का शव भी बरामद नहीं हो पाया था. इसके अलावा मुकेश पर पिपरिया थाना कांड संख्या 40/25 व 86/21 दर्ज है तथा टाउन थाना में दर्ज कांड संख्या 16/10 में भी वह नामजद अभियुक्त रहा है.

——————————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है