जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष बने मुखिया दीपक सिंह
जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष बने मुखिया दीपक सिंह
चानन. संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह को बिहार फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा लखीसराय जिला फुटबॉल संघ का अध्यक्ष बनाया गया है. दीपक सिंह के अध्यक्ष मनोनीत पर चानन के तमाम मुखिया सहित सभी प्रतिनिधियों ने दी उन्हें बधाई दी है. मुखिया प्रदीप पासवान, मुखिया प्रतिनिधि शशि भूषण राय, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव, मुखिया डब्लू पासवान, मुखिया प्रतिनिधि विपिन यादव, उप मुखिया विपिन यादव, अशोक यादव, निरंजन पासवान, मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार, मुखिया रविचंद्र भूषण, पैक्स अध्यक्ष मनीष कुमार, पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश यादव, सत्यनारायण दास, सचिन कुमार दास सहित अन्य लोगों ने कहा कि मुखिया दीपक सिंह को जिला फुटबाल संघ का अध्यक्ष बनाना गौरव की बात है. इससे आदिवासी युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. जो फुटबॉल में अपने जौहर को दिखायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
