चार बच्चे की मां प्रेमी के संग हुई फरार, प्राथमिकी

चार बच्चे की मां प्रेमी के संग हुई फरार, प्राथमिकी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 3, 2025 9:37 PM

सूर्यगढ़ा. थाना क्षेत्र के आदुपुर गांव से चार बच्चे की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी. घटना सात अगस्त 2025 की है. कोर्ट परिवाद के आलोक में मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में मामले को लेकर कांड 261/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें महिला के पति आदुपुर निवासी नुनुलाल राय ने घटना की शिकायत की है. उक्त मामले में किऊल थाना क्षेत्र के गढ़ी रामपुर निवासी नीतीश कुमार, उसके पिता आजाद मंडल, नीतीश की मां एवं शिकायतकर्ता की पत्नी पूजा देवी को नामजद किया गया है. आवेदन में बताया गया है कि 2011 में उसकी शादी पूजा देवी से हुई. दोनों के चार बच्चे हैं. शिकायतकर्ता तमिलनाडु में मजदूरी करता है. पूजा देवी घर में बच्चों के साथ अकेली रहती है. चार माह पूर्व नीतीश कुमार भाई बनकर उसके घर आया तबियत खराब होने का बहाना बनाकर 5-6 दिन घर पर रहा. इस दौरान नीतीश मिठाई में नशे की दवा खिलाकर शिकायतकर्ता की पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाया. जिसमें उसका एक दोस्त भी शामिल था. बाद में नीतीश एवं पूजा देवी शादी की नीयत से फरार हो गये. जिसे पुलिस ने नीतीश के घर से बरामद किया था. घर में सोने का तीन भर का लगभग ढाई लाख मूल्य के जेवरात गायब थे. पूछताछ करने पर पूजा देवी ने उसे ले आने का भरोसा दिया. सात अगस्त 2025 को प्रेमी युगल पुनः फरार हो गये. मामले को लेकर नुनु लाल राय द्वारा कोर्ट परिवाद दायर किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है