बाजार से लौट रहे मां-बेटे पर किया हमला, जख्मी

स्थानीय थाना क्षेत्र के खुटहा गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर मां-बेटे साथ मारपीट की गयी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 15, 2025 6:12 PM

हमलावरों ने सोने की चेन और अन्य सामान भी छीना, पुलिस ने शुरू की जांच

बड़हिया.

स्थानीय थाना क्षेत्र के खुटहा गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर मां-बेटे साथ मारपीट की गयी. जिसमें खुटहा निवासी कृष्ण मोहन सिंह के पुत्र अमरजीत कुमार और उनकी पत्नी विभा देवी बुरी तरह घायल हो गयी. घायल अमरजीत ने आरोप लगाया है कि गांव के ही फेकन सिंह सहित सात से आठ लोगों ने घात लगाकर उन पर हमला किया. जानकारी के अनुसार अमरजीत कुमार अपनी मां विभा देवी के साथ बाइक से बड़हिया बाजार से सामान लेकर अपने घर खुटहा लौट रहे थे. जैसे ही वे गांव की सड़क पर पहुंचे, वहां पहले से घात लगाये बैठे आरोपियों ने उन्हें रोक लिया. देखते ही देखते हमलावरों ने लाठी-डंडे से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. अमरजीत को बेरहमी से पीटा गया. बीच-बचाव करने आयी उनकी मां को भी हमलावरों ने नहीं छोड़ा और उनके साथ भी मारपीट की. मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्होंने ने बताया कि मारपीट के दौरान विभा देवी के गले से सोने की चेन सहित अन्य कीमती सामान भी छीन लिया. आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को बचाया और रेफरल अस्पताल बड़हिया में इलाज के लिए पहुंचाया. घटना के पीछे भूमि विवाद को मुख्य कारण बताया जा रहा है. बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच पिछले कई वर्षों से जमीन को लेकर तनातनी चली आ रही थी. इसी को लेकर रविवार को मामला मारपीट तक पहुंच गया. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. लोग कह रहे हैं कि भूमि विवाद ने अब हिंसक रूप ले लिया है. इधर, पीड़ित परिवार ने बड़हिया थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते विवाद का समाधान नहीं किया गया, तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. ग्रामीणों ने प्रशासन से दोनों पक्षों के बीच विवाद का स्थायी हल निकालने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है