लखीसराय में 31 अगस्त को आयोजित होगी मासिक कवि गोष्ठी
लखीसराय में 31 अगस्त को आयोजित होगी मासिक कवि गोष्ठी
बड़हिया. जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के द्वारा लखीसराय के पुरानी बाजार प्रभात चौक स्थित एक होटल में आगामी 31 रविवार को सुबह 11:30 बजे से मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. जिसकी अध्यक्षता संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष रामबालक सिंह करेंगे. इस अवसर पर हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में “नवल कंठ” पत्रिका का लोकार्पण भी किया जायेगा. इसके साथ ही आगामी बैठक में संस्थान के चुनाव संबंधी विषयों पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए संगठन के सचिव देवेंद्र सिंह आजाद ने सभी सदस्यों से उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की है. उन्होंने जिले के साहित्य सेवियों और साहित्य प्रेमियों से भी अनुरोध किया है कि वे इस अवसर पर सम्मिलित होकर साहित्यिक माहौल का लाभ उठायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
