48 घंटे के अंदर मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिये किया माइकिंग

सूर्यगढ़ा नगर परिषद में भी जिला प्रशासन ने मुख्य सड़क एवं फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 7, 2025 6:24 PM

-नगर परिषद द्वारा रविवार को करायी गयी माइकिंग

सूर्यगढ़ा. सूर्यगढ़ा नगर परिषद में भी जिला प्रशासन ने मुख्य सड़क एवं फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया है. रविवार को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर परिषद सूर्यगढ़ा द्वारा इसे लेकर माइकिंग कराया गया. जिसमें सूर्यगढ़ा बाजार में 48 घंटे के अंदर मुख्य सड़क एवं उसके दोनों ओर बने नाला का अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया है. मुख्य पार्षद रूपम देवी ने बताया कि ऐसा नहीं होने पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सूर्यगढ़ा बाजार में मुख्य सड़क एवं फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कार्रवाई शुरू की जायेगी. यहां कार्रवाई के साथ अतिक्रमण करने वाले फुटपाथी दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला जायेगा. इधर, नगर प्रशासन द्वारा माइकिंग कराये जाने से फुटपाथी की दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कई दुकानदारों ने क्षेत्रीय विधायक रामानंद मंडल से मिलकर अपनी रोजी-रोटी बढ़ाने की गुहार लगायी है. इस संदर्भ में क्षेत्रीय विधायक रामानंद मंडल ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश पर ही सरकार द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाता है. उन्होंने बताया कि फुटपाथ के दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी, ताकि उनकी रोजी-रोटी पर किसी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके.

——————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है