सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत

सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 20, 2025 9:22 PM

चानन. संग्रामपुर पंचायत के भंडार गांव निवासी 50 वर्षीय लूखड़ मांझी की मौत सड़क दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान हो गयी. जानकारी के मुताबिक लूखड़ मांझी कुछ माह पहले मजदूरी करने के लिए गुजरात गांधीधाम गया था. 17 अगस्त को काम कर वापस अपने रूम आ रहा था. अचानक आदिपुर थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे पर एक बस के द्वारा ठोकर मार दिया गया था. बुरी तरह घायल अवस्था में आदिपुर थाना पुलिस के द्वारा उसे मायक अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान 18 अगस्त को डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. आदिपुर थाना के द्वारा शव को पोस्टमार्टम करा कर सरकारी एंबुलेंस से भंडार गांव पहुंचाया गया. इसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. पंचायत के मुखिया दीपक सिंह एवं पंचायत समिति सदस्य निरंजन पासवान ने आवश्यक सहायता दी. ग्रामीण शंकर महतो, बेचन यादव, मनोज यादव, सीखो यादव, रणजीत चौधरी, रामबालक महतो, कारू सिंह, सुरेश मांझी ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दी. बताया कि मृतक अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है