वरीय उप समाहर्ता ने की प्रखंड के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक
एससी-एसटी टोला में विशेष शिविर का आयोजन आगामी 19 अप्रैल से 31 मई तक चलेगा
रामगढ़ चौक. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में जिला के वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार गुरुवार प्रखंडस्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड के सभी एससी-एसटी टोला में विशेष शिविर का आयोजन आगामी 19 अप्रैल से 31 मई तक चलेगा. जिसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा कहा कि एससी-एसटी वर्ग के लोगों को अगर उनसे संबंधित कोई भी योजनाएं का लाभ उनको नहीं मिल रहा है, वे लोग यहां आकर अपना पंजीयन करवायें. वरीय उप समाहर्ता ने बताया कि विशेष शिविर के माध्यम से खासकर एससी-एसटी समाज के लोगों से जुड़े सभी प्रकार के समस्याओं का निदान ऑन द स्पॉट किया जायेगा. सरकार के गाइडलाइन के अनुसार इस कार्य को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए प्रखंड के सभी विभाग के पदाधिकारी एवं शिक्षा सेवक व विकास मित्र को शिविर से पूर्व सभी लोगों को अपने-अपने पंचायत के महादलित टोला में कार्य के लिए लगाया जायेगा. मौके पर बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा, सीओ निशांत कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुधीर कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी निप्पू लाल वर्मा, सीडीपीओ राजेश कुमार, जीविका के बीपीएम महेश चौधरी एवं सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
