बिहार में फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बन बालू कारोबारी के घर पहुंचे लुटेरे, फिल्मी अंदाज में लूटकर हुए फरार

लखीसराय में आधा दर्जन बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में एक बालू कारोबारी के यहाँ लाखों की लूट को अंजाम दिया और फरार हो गये. इनकम टैक्स अधिकारी बनकर बदमाशों ने नकद और जेवर लूटे और फरार हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2022 4:57 PM

लखीसराय: शहर के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित जमुई मोड़ के समीप एक बालू कारोबारी के घर सोमवार की दोपहर पूरी फिल्मी स्टाइल में इनकम टैक्स अधिकारी बन आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने छापेमारी के बहाने लूटपाट मचायी.

फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बन बालू कारोबारी के घर पहुंचे बदमाश

बताया जा रहा है कि बालू कारोबारी उस घटना के वक्त घर पर नहीं थे. जिनके पीछे में एक स्कॉर्पियो बीआर 09 पीए 0918 नंबर की स्कॉर्पियो पर सवार होकर दो महिला सहित सात की संख्या में बदमाश फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बन बालू कारोबारी संजय कुमार सिंह के घर पर पहुंचे. घर में प्रवेश करते ही बदमाशों ने अपने आप को इनकम टैक्स अधिकारी बताते हुए घर में मौजूद सभी सदस्यों का मोबाइल अपने कब्जे में लेकर बंद दिया.

25 लाख रुपये नगद व लाखों के जेवरात लिये

बदमाशों ने घर के सभी दरवाजे व खिड़की को बंद कर संजय सिंह की पत्नी से आलमीरा की चाबी मांगी. जिसके बाद आलमीरा खोल उसमें रखे 25 लाख रुपये नगद सहित दस लाख रुपये के जेवरात को अपने कब्जे में ले लिया.

Also Read: Bihar News: शराबबंदी नहीं बल्कि आर्थिक पिछड़ापन जहरीली शराब से मौत की वजह- मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार
इनकम टैक्स ऑफिस बुलकार ले गये सारा सामान

घर के अन्य जगहों की भी बदमाशों के द्वारा तलाशी ली गयी. जब सारे सामानों को लेकर बदमाश निकलने लगे तो संजय सिंह की पत्नी के द्वारा सामान ले जाने को लेकर सवाल पूछे जाने पर बदमाशों ने कहा कि वे इनकम टैक्स ऑफिस आकर मिलें. वहीं सारे रुपये व सामानों की गिनती की जायेगी और उनके पति के इनकम से मिलान किया जायेगा.

इनकम टैक्स  ऑफिस पहुंचे कारोबारी तो ठगी का हुआ खुलासा

घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश आराम से पुन: स्कॉर्पियो में सवार हो निकल गये. वहीं बदमाशों के जाने के बाद सूचना मिलते ही जब संजय सिंह अपने घर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि घर में इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम आयी थी और घर से रुपये व जेवरात लेकर चले गये हैं तथा उन्हें इनकम टैक्स ऑफिस बुलाया गया है. जिसके बाद जब संजय सिंह इनकम टैक्स ऑफिस पहुंचे तो वहां से इस तरह की किसी भी रेड के बारे में अनभिज्ञता जताये जाने पर वे सारा माजरा समझ गये और इसकी जानकारी उन्होंने कवैया थाना की पुलिस को दी. जिसके बाद कवैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच जांच प्रारंभ कर दी है.

सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही पुलिस

पुलिस संजय सिंह के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, जिसमें यह स्पष्ट दिख रहा है कि एक स्कॉर्पियो बीआर 09 पीए 0918 से सभी बदमाश सूट बूट में उतरकर घर में प्रवेश कर रहे हैं तथा घटना को अंजाम देकर वापस निकल रहे हैं. कवैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. बदमाशों के बारे में पता लगाया जा रहा है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version