संवाद में लोगों ने आवास और नाला की आवश्यकता पर दिया बल

राज्य सरकार द्वारा सूबे में तीव्र शहरीकरण और नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 22, 2025 7:03 PM

गौरी शंकर धाम से आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम की डीएमने की शुरुआत

सूर्यगढ़ा.

राज्य सरकार द्वारा सूबे में तीव्र शहरीकरण और नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. जिले के सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के कटेहर गांव स्थित गौरी शंकर धाम से डीएम मिथिलेश मिश्रा ने कार्यक्रम की शुरुआत की. सूर्यगढ़ा नगर परिषद के वार्ड संख्या पांच कटेहर गांव स्थित रामायणकालीन महत्व वाले प्रसिद्ध गौरी शंकर धाम मंदिर परिसर में नगर परिषद सूर्यगढ़ा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर डीएम के अलावे मुख्य पार्षद रूपम देवी, उप मुख्य पार्षद बालेश्वर सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सोहित, स्वच्छता पदाधिकारी श्वेता कुमारी, वार्ड पार्षद रंजना कुमारी, नगर परिषद सूर्यगढ़ा प्रधान सहायक प्रिंस कुमार सहित अन्य कार्यालय कर्मी एवं स्वच्छता कर्मी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में डीएम ने उक्त वार्ड में रहने वाले नागरिकों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा और समस्याओं के निराकरण और विकास कार्य के लिए जानकारी ली. यहां नागरिकों के जरूरत के संबंध में राय ली गयी तथा लोगों के सुझाव को सूचीबद्ध किया गया. ताकि विभाग को भेजकर समस्या के निराकरण की रूपरेखा बनायी जा सके.

लोगों ने अपनी समस्याओं की दी जानकारी

कार्यक्रम में डीएम ने लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना. अधिकतर लोगों ने यहां आवास एवं जल निकासी के लिए नाला की समस्या होने की जानकारी दी. रूबी देवी का कहना था कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला. मोहल्ला में जल निकासी के लिए नाला नहीं है. जिरिया देवी की भी यही शिकायत थी. किरण देवी, कविता देवी, हीरा देवी, रेखा देवी, सावित्री देवी, सफाई कर्मी रूबी देवी, झुमनी देवी, अर्चना देवी, किरण देवी, मंजू देवी, शांति देवी, सरिता देवी, विमला देवी, सुशीला देवी, ललन पासवान एवं कबूतरी देवी, सुनीता देवी एवं रेणु देवी ने कहा कि वे आवास योजना के लाभ से वंचित हैं. देवकी देवी का कहना था कि सड़क के दूसरी ओर 10 परिवार ऐसा है जिसे नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा. कौशल्या देवी ने कहा कि आवास, सड़क एवं नाला की समस्या बनी हुई है. उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. चांदो देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है