पाली गांव में शुरू हुआ नौ दिवसीय श्रीश्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ

पाली गांव में शुरू हुआ नौ दिवसीय श्रीश्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 7:14 PM

बड़हिया. प्रखंड के पाली पंचायत के पाली गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर 251 कन्याओं द्वारा बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा यज्ञाधीश सह आचार्य राधेकांत त्रिवेदी के नेतृत्व में निकली गयी. जिसमें विद्वान आचार्य मणिकांत पांडेय, सुभाषचंद्र पांडेय, राकेश पांडेय के मंत्रोच्चारण के बीच नौ यजमान रामकिशोर महतो, संजू देवी, गौतम कुमार, बिंदु देवी, रामाकांत महतो, मालती कुमारी आदि अपने धर्मपत्नी के साथ पूजा-अर्चना कर सभी कन्याएं के द्वारा धूमधाम से हाथी, घोड़ा, गाजे-बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा जगदंबा स्थान से निकल कर बड़हिया बाजार, गढ़ टोला, महरामचक, फदरपुर, कोठवा के रास्ते पाली स्थित यज्ञ स्थल पर पहुंचा. नगर अध्यक्षा डेजी कुमारी की उपस्थिति में जगदंबा मंदिर बड़हिया से कलश शोभायात्रा प्रारंभ हुआ. इस दौरान जय श्रीराम के जयकारों से वातावरण गुंजायमान होता रहा. डीजे पर झूमते नाचते आगे बढ़ते रहे श्रद्धालु आकर्षण का केंद्र बने रहे. ज्ञात हो कि 15 से 23 मई तक आयोजित इस महायज्ञ के बीच यज्ञ स्थल पर बड़े छोटे झूले, मीणा बाजार, रामलीला, रासलीला आदि की व्यवस्थाएं की गयी है. तेज तपिश और तापमान के बीच बढ़ रहे इस कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को अलग-अलग स्थलों पर पेयजल, शर्बत आदि की सुविधाएं दी जाती रही. यज्ञ स्थल पर बने कथा पंडाल में काशी से पहुंची कथावाचिका दीदी देवी श्री और अखिलेश जी शास्त्री द्वारा भागवत कथा को सुनाया जायेगा. पाली में पहली बार हो रहे इस यज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के सदस्य व ग्रामीण धर्मराज महतो, श्रीकांत महतो, देवेंद्र महतो, विजय महतो, डॉ पंकज कुमार, उमेश महतो, यमुना महतो, सत्यनारायण महतो, जगतानंद साव, अनिरुद्ध महतो, राधेश्याम महतो, देवेंद्र महतो आदि का सहयोग सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है