चुनाव को लेकर लखीसराय पुलिस हुई सक्रिय

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा है.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 23, 2025 7:29 PM

-अधिकारियों ने सीआईएसएफ के साथ बड़हिया टाल क्षेत्र का निरीक्षण बड़हिया. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा है. पुलिस अधीक्षक लखीसराय के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम प्रभाकर कुमार एवं एसडीपीओ शिवम कुमार ने सीआईएसएफ के जवानों के साथ वीरुपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न चेकपोस्टों और मतदान बूथों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की बारीकियों का जायजा लिया गया तथा क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन कर लोगों में चुनाव के प्रति उत्साह और सुरक्षा की भावना को मजबूत किया गया. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से संवाद कर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान में सहयोग की अपील की. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए हर संभव कदम उठाये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है