बच्चों के बीच उत्पन्न विवाद को लेकर दो पक्षों में चाकूबाजी
बच्चों के बीच उत्पन्न विवाद को लेकर दो पक्षों में चाकूबाजी
लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी बिशनपुर गांव में दो पक्षों के बीच बच्चे के विवाद को लेकर आपस मारपीट व चाकूबाजी की घटना का अंजाम दिया गया है. मौके पर टाउन थाना की पुलिस पहुंच कर दोनों के बीच हस्तक्षेप कर मामला को शांत कराया है. रविवार की देर शाम गढ़ी बिशनपुर निवासी सुरेश यादव के पुत्र राजेश कंचन एवं अजीत दास के बीच मारपीट एवं रोड़ेबाजी की घटना का अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक पक्ष की एक एवं दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गये. दोनों पक्ष के लोग सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचा सदर अस्पताल में भी दोनों के बीच रोड़ेबाजी की घटना का अंजाम दिया गया है. घटनास्थल एवं सदर अस्पताल में टाउन थाना की पुलिस पहुंच कर मामले को शांत कराया. इस घटना में स्वास्थ्यकर्मी अजीत कुमार दास एवं इसके पुत्र पीयूष कुमार को हाथ एवं पीठ पर चाकू लगा है. वहीं दूसरे पक्ष के राजेश कंचन भी घायल है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस को भेजा गया है. आगे की कार्रवाई चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
