मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दिन बाजार बंद रखें, अधिक लोग हों शामिल : चेंबर

स्थानीय सूर्यगढ़ा बाजार स्थित गुरुवार देर शाम चेंबर अध्यक्ष आलोक अग्रवाल के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा शाखा की बैठक हुई

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 19, 2025 10:08 PM

सूर्यगढ़ा. स्थानीय सूर्यगढ़ा बाजार स्थित गुरुवार देर शाम चेंबर अध्यक्ष आलोक अग्रवाल के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा शाखा की बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा के दौरान नवमी व दशमी को पानी का स्टॉल लगाने, विसर्जन के दिन श्रद्धालुओं के लिए पानी और शरबत का स्टॉल लगाने पर सहमति बनी. साथ इसके लिए सदस्यों के बीच कोष संग्रह किये जाने का निर्णय लिया गया. चेंबर द्वारा दुर्गा माता की प्रतिमा के विसर्जन में सभी लोगों के शामिल होने का आह्वान किया गया. चेंबर द्वारा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दिन को सूर्यगढ़ा बाजार बंद करने की अपील की है, जिससे अधिक से अधिक लोग विसर्जन जुलूस में शामिल हो सके. इसके अलावा सूर्यगढ़ा बाजार में 11 केवी विद्युत तार को केवल द्वारा बदली करने की बिजली विभाग से करने का निर्णय लिया गया. अंत में चेंबर के सदस्य जगदंबा ऑयल सेंटर के प्रोपराइटर सुशांत सिंह असामयिक निधन पर उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक में सचिव प्रेम कुमार, जय शंकर अग्रवाल, विमल वर्मा, विनोद अग्रवाल, मुरारी राय, मनोज राय, ध्रुव कुमार, मुंशी साह, गोल्डन कुमार ,सोनू कुमार, चंदन कुमार आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है