मां चंडिका स्थान के 11वें महोत्सव पर निकाली गयी कलश शोभायात्रा
सदर प्रखंड के गढ़ी बिशनपुर गांव में स्थित मां चंडिका स्थान का 11वां महोत्सव रविवार से प्रारंभ हुआ.
लखीसराय. सदर प्रखंड के गढ़ी बिशनपुर गांव में स्थित मां चंडिका स्थान का 11वां महोत्सव रविवार से प्रारंभ हुआ. प्रथम दिन चंडिका स्थान महोत्सव को लेकर रविवार को 101 कन्याओं के के साथ एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा एवं महोत्सव का शुभारंभ विधायक प्रह्लाद यादव एवं जमुई के पूर्व विधायक विजय प्रकाश द्वारा फीता काटकर किया गया. यात्रा में हाथी, घोड़ा, रथ, ढोलक, बाजे शामिल किये गये. सुबह आठ बजे चंडिका स्थान से कलश शोभायात्रा निकलकर ग्रामीण सड़क होते गढ़ी बिशनपुर चौक पहुंचा. जहां से सीधे किऊल रेलवे इंस्टीट्यूट स्थित दुर्गा मंदिर तक ले जाया गया. कलश यात्रा के दौरान यजमान के रूप में रणवीर कुमार पप्पू एवं उनकी पत्नी संगीता कुमारी कलश यात्रा के संग संग आगे-आगे चल रहे थे. कलश यात्रा दुर्गा स्थान से पुनः लौटकर गढ़ी बिशनपुर चौक होते हुए चंडिका स्थान गढ़ी बिशनपुर पहुंचा, जहां कन्याओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इसके बाद रणवीर कुमार पप्पू एवं उसकी पत्नी को यजमान के रूप में विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-पाठ कराया गया. दोपहर दो बजे 24 घंटे का अखंड रामधुनी शुभारंभ किया गया. महोत्सव की मुख्य आयोजक शिक्षक राजेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य विनोद कुमार शाह, दिलीप कुमार, दिनेश कुमार एवं अन्य युवकों के सहयोग से कराया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
