विद्यापीठ चौक पर शिक्षक दंपती के घर से 11 लाख के जेवर चोरी

विद्यापीठ चौक स्थित ममता क्लीनिक के पीछे हुई घटना

By Prabhat Khabar Print | April 8, 2024 9:27 PM

लखीसराय. इन दिनों शहर में चोरी की घटना बढ़ी है. चोरों के आतंक से शहरवासी सहमे हुए हैं. रविवार की रात को भी एक शिक्षक दंपती के घर में चोरों ने चोरी कर ली. शिक्षक दंपती को घर में बाहर से बंद कर चोरों ने घर में रखे 11 लाख के जेवरात कपड़े व नकदी चुरा लिये. घटना विद्यापीठ चौक स्थित ममता क्लीनिक के पीछे की है. जानकारी के अनुसार, रविवार की रात विद्यापीठ चौक निवासी शिक्षक रणवीर सिंह व उनकी पत्नी शिक्षिका मोहिता कुमारी 12 बजे मध्यरात्रि को खाना पीना कर अपने कमरे में सोने के लिए चले गये. इसके बाद चोर घर के पिछले हिस्से से छत पर चढ़कर नीचे उतर आये. जिस कमरे में शिक्षक दंपती सोये थे, उसे बंद कर दिया. दूसरे कमरे का ताला तोड़कर चोर ने बक्सा उठाकर बाहर ले गये. बाहर बगीचे में चोरों ने बक्से का ताला तोड़ कर उसमें रखे गहने, जेवरात, कपड़े व नकद रुपये लेकर फरार हो गये. शिक्षिका मोहिता कुमारी ने बताया कि बक्से में 18 भर सोने के जेवरात रखे थे. जेवरात में चेन, अंगूठी, चूड़ी, झुमका, कानबाली आदि शामिल है. इसकी कीमत 11 लाख रुपये आंकी जा रही है. चोरों ने ढाई हजार नकद व कीमती कपड़े भी चुरा लिये. सूचना मिलने पर टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना का मुआयना किया. वहीं शिक्षक रणवीर सिंह द्वारा घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित शिक्षक के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version