पीरी गांव में घर से 10 लाख के आभूषण चोरी
पीरी गांव में घर से 10 लाख के आभूषण चोरी
पीरीबाजार. पीरी बस्ती निवासी श्याम किशोर सिंह की पत्नी निर्मला देवी ने पीरी बाजार थाना में आवेदन देकर अपने घर में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में लिखा है कि गुरुवार की देर रात्रि करीब 10 बजे घर के लोग ठाकुरबाड़ी में भक्ति जागरण देखने गये थे. रात दो बजे भक्ति जागरण देखकर घर वापस आने के बाद सो गये. सुबह छह बजे जगे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ है. जांच करने पर पाया कि घर में चोरी हुई है. बताया गया कि लगभग 10 लाख रुपये के सोने के जेवरात चोर उड़ा ले गये. दो महीने बाद ही उनकी पोती की शादी थी. इसकी तैयारी की जा चुकी थी. आवेदन में चौरा राजपुर पंचायत के राजपुर निवासी नंदू कुमार पर चोरी का आरोप लगाया गया है. हालांकि स्थानीय लोगों में चर्चा है कि किसी पारिवारिक सदस्य के मिलीभगत से चोरी को अंजाम दिया गया है. थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
