केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के आगमन की तैयारी में जुटे जदयू कार्यकर्ता

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के आगमन की तैयारी में जुटे जदयू कार्यकर्ता

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 27, 2025 10:47 PM

चानन. केंद्रीय पंचायती राज, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्री एवं जदयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के आगमन को लेकर बुधवार को मननपुर बाजार स्थित विवाह भवन में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष देवकीनंदन मंडल ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल एवं नगर परिषद अध्यक्ष अरविंद पासवान उपस्थित रहे. बैठक में सांसद ललन सिंह के जन संवाद सह सम्मान समारोह को लेकर रूपरेखा तय की गयी. इस दौरान रूट चार्ट बनाया गया. जिसके अनुसार मलिया हनुमान मंदिर के समीप मुखिया डब्लू पासवान के नेतृत्व में सांसद का स्वागत किया जायेगा. इसके बाद मननपुर बाजार स्थित रेलवे मैदान में जन संवाद सह सम्मान समारोह का आयोजन होगा, जहां सांसद लोगों से संवाद करेंगे. इसी क्रम में दुर्गा मंदिर परिसर स्थित जीविका भवन भंडार में भी उनका स्वागत किया जायेगा. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि ललन सिंह का आगमन जिले के लिए गौरव का विषय है. उनके नेतृत्व में पंचायती राज और पशुपालन सहित विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है. कार्यकर्ताओं ने समारोह को सफल बनाने हेतु सक्रियता और जनसंपर्क बढ़ाने पर बल दिया. मौके पर जमालपुर विधानसभा प्रभारी रामदेव मंडल, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव, मुखिया दीपक सिंह, मुखिया डब्लू पासवान, प्रदेश महासचिव (अनुसूचित जाति) गणेश रजक, तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धनंजय पटेल, शिक्षक केदार यादव, राजेश यादव, खीरू यादव, दुलारचंद यादव, उपमुखिया मुरारी मेहता, मुखिया प्रतिनिधि शशि भूषण राय, युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्रवण कुमार दास, सुबोध मंडल, संजय मोदी, पैक्स अध्यक्ष मिथलेश यादव, उपमुखिया विपीन यादव, अशोक महतो, श्रवण मंडल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है