शिक्षक व नवागत छात्र के लिए परिचय संगोष्ठी

समस्याओं को प्रश्नों के माध्यम से सभी शिक्षकों के समक्ष रखा.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 7, 2025 6:25 PM

बड़हिया. प्रखंड के बीएनएम कॉलेज बड़हिया में नवागत छात्र-छात्राओं के लिए एक परिचय-संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में 2025-29 सत्र के लिए नामांकित छात्र-छात्राओं को सीबीसीएस के तहत आने वाले सभी विषयों की सम्यक जानकारी दी गयी. इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो पूनम कुमारी ने महाविद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षक/ शिक्षककेतर कर्मियों सहित छात्र-छात्राओं को अपना परिचय दिया और बताया कि महाविद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों को आगे ले जाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि समय रहते सभी कक्षाओं के लिए निर्धारित कोर्स को पूरा करने कि कोशिश सभी शिक्षकों को करनी होगी. इस अवसर पर काफी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने सीबीसीएस से संबंधित अपनी समस्याओं को प्रश्नों के माध्यम से सभी शिक्षकों के समक्ष रखा. सभी विषयों के शिक्षकों ने बारी-बारी से उनके प्रश्नों का उत्तर दिया । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मियों सहित काफी संख्या में नवागत छात्र-छात्राओं की सक्रिय उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है