अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मुख्य सचिव ने दिया निर्देश
.समाहरणालय स्थित एनआईसी भवन में मंगलवार को मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये डीएम मिथलेश मिश्र को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों से की योजनाओं की समीक्षा लखीसराय.समाहरणालय स्थित एनआईसी भवन में मंगलवार को मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये डीएम मिथलेश मिश्र को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ पुलिस प्रशासन कड़ा कदम उठाये. अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाय. वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा गया कि चुनाव नजदीक आ रहा है. चुनाव होने से पूर्व ही सभी मामलों का निपटारा किया जाय. जिले में चल रहे अधूरे योजनाओं को चुनाव से पूर्व समाप्त कर दिया जाय. कोई भी कार्य पेंडिंग नहीं रहे. मुख्य सचिव ने बिहार दिवस को लेकर कहा कि सरकार के द्वारा किये गये कार्य को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किये जाने की बात कही. साथ ही कहा कि लोगों को सरकार की उपलब्धियां के बारे में जानकारी दे. कांफ्रेंसिंग के दौरान वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, ओएसडी ओमप्रकाश सिंह, जिला खेल संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
