बाढ़ से हुई फसल क्षति का हो रहा निरीक्षण, साढ़े छह हजार किसानों ने किया आवेदन
बाढ़ से हुई फसल क्षति का हो रहा निरीक्षण, साढ़े छह हजार किसानों ने किया आवेदन
लखीसराय. जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में फसल क्षति के मुआवजे को लेकर प्रशासन लगातार निरीक्षण कर रहा है. कृषि समन्वयक और कृषि सलाहकार पिछले तीन दिनों से फसल क्षति की रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं. यह कार्रवाई तब शुरू हुई जब एक बैठक में डीएम मिथिलेश मिश्र के सामने पैक्स अध्यक्ष ने फसल क्षति के आकलन को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का आरोप लगाया. इसके बाद डीएम ने कृषि विभाग के कर्मियों को इसकी गहन जांच के आदेश दिये. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी श्रवण कुमार ने सदर प्रखंड की कई पंचायतों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी नहीं है और यह किसानों द्वारा ऑनलाइन दिये गये आवेदनों पर आधारित है. अब यह जांच की जा रही है कि रिपोर्ट के अनुसार बाढ़ से फसल को कितना नुकसान हुआ है. अब तक, जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लगभग 6,500 किसानों ने मुआवजे के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. किसानों को सिंचित भूमि पर फसल क्षति के लिए प्रति हेक्टेयर ₹17,500 और असिंचित भूमि के लिए ₹8,500 प्रति हेक्टेयर का मुआवजा दिया जायेगा. किसानों के ऑनलाइन आवेदन को पहले अंचल अधिकारी द्वारा अनुमोदित किया जायेगा और फिर डीएम को सौंपा जायेगा. फिलहाल, किसानों द्वारा बताये गये फसल के रकबे का सत्यापन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
