प्रेक्षकों ने सूर्यगढ़ा विधानसभा के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारियों के क्रम में शनिवार को सामान्य प्रेक्षक रणदीप दी, सिद्धार्थ दास व पुलिस प्रेक्षक बूरुगी राजा कुमारी ने 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया
लखीसराय. बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारियों के क्रम में शनिवार को सामान्य प्रेक्षक रणदीप दी, सिद्धार्थ दास व पुलिस प्रेक्षक बूरुगी राजा कुमारी ने 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रेक्षकों द्वारा कन्या मध्य विद्यालय, सूर्यगढ़ा स्थित मतदान केंद्र सहित अन्य कई केंद्रों का जायजा लिया गया. इस अवसर पर उन्होंने मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति, भवन की सुरक्षा, रैंप, पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, सुगम प्रवेश व दिव्यांग जनों हेतु आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की विस्तृत समीक्षा की. अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप समय पर पूर्ण की जायें. प्रेक्षकों ने संबंधित निर्वाचन पदाधिकारियों, अंचल प्रशासन तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर वहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही, उन्होंने मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने पर बल दिया. निरीक्षण के दौरान प्रेक्षकों ने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी चुनाव कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन संबंधी कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्यगढ़ा तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
