नवनियुक्त ग्राम कचहरी सचिवों को कार्य की दी गयी जानकारी

नवनियुक्त ग्राम कचहरी सचिवों को कार्य की दी गयी जानकारी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 17, 2025 6:55 PM

सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायती राज कार्यालय में गुरुवार को बीपीआरओ रचित कुमार अग्रवाल ने ग्राम कचहरी सचिवों के साथ बैठक कर उन्हें कार्य को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बीपीआरओ ने खासकर नवनियुक्त सात ग्राम कचहरी सचिवों को पंचायती राज अधिनियम की जानकारी दी तथा उन्हें बताया कि कार्य कैसे करना है. नवनियुक्त ग्राम कचहरी सचिवों को पंचायती राज अधिनियम से संबंधित पुस्तक उपलब्ध कराया गया. बीपीआरओ ने कहा कि राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के अनुसार प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को ग्राम कचहरी में कोर्ट लगानी है. आप ग्राम कचहरी सरपंच से मिलकर कोर्ट लगवाना सुनिश्चित करें. 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस पर मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पर चर्चा हुई. बैठक में ग्राम कचहरी सचिव मनोज कुमार सिंह, पिंकू कुमार, रामाशीष तांती, श्वेता कुमारी, अर्चना कुमारी, शिव कुमार, वनिता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, रेणु कुमारी, मधु कुमारी, अन्नु कुमारी, अंकिता कुमारी ,संगीता कुमारी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है