केआरके मैदान में जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन

शहर के केआरके मैदान में जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 2, 2025 11:41 PM

लखीसराय. शहर के केआरके मैदान में जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में किया गया. माैके पर डीएम ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाता है, बल्कि मानसिक विकास व टीम भावना को भी बढ़ावा देता है. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता जिले की नयी पीढ़ी को खेलों के प्रति जागरूक बनाने का माध्यम बनेगी. डीएमने कहा कि लखीसराय जिले की मिट्टी हमेशा से ही प्रतिभाओं की खान रही है. इस मशाल प्रतियोगिता के माध्यम से हम इन युवाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखी जाये तथा खिलाड़ियों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाय. प्रतियोगिता बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है, जिसमें जिले के सभी प्रखंडों से चयनित अंडर 14 एवं अंडर-16 आयु वर्ग के बालक व बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे है. प्रतियोगिता में कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल तथा साइकिलिंग जैसे विभिन्न खेल शामिल हैं. इस आयोजन से न केवल खिलाड़ियों में खेल भावना का विकास होगा, बल्कि जिले की प्रतिभाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने का अवसर भी प्राप्त होगा. उद्घाटन समारोह में डीएम मिथिलेश मिश्र के आगमन पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक स्वागत गान से हुई. डीएम ने मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर विराजमान होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. सभी प्रखंडों से आये खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट के माध्यम से अपनी एकता व अनुशासन का प्रदर्शन किया, जो दर्शकों के बीच खासा उत्साह लाया. डीएम मिथिलेश मिश्र एवं अन्य मंचासीन पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से मशाल प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया. मशाल प्रज्वलन के साथ ही हवा में बैलून छोड़े गये, जो आयोजन की भव्यता को और बढ़ा दिया. पहले दिन अंडर 14 बालक वर्ग के लिए विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. इनमें 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, लंबी कूद, कबड्डी, क्रिकेट बॉल थ्रो तथा फुटबॉल शामिल रहे.

कार्यक्रम में इन्होंने किया शिरकत

कार्यक्रम मे जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार, नजारत उप समाहर्ता प्राची कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन नीलम कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद लखीसराय अमित कुमार, शारीरिक शिक्षा शिक्षक सुशांत कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है