25 अप्रैल से गांधी मैदान में होगी होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया
उम्मीदवार का पांच फीट चार इंच लंबाई होनी चाहिए.
-27 मार्च से 16 अप्रैल तक आवेदक कर सकते हैं अपना आवेदन लखीसराय. समाहरणालय परिसर स्थित गांधी मैदान में आगामी 25 अप्रैल से होमगार्ड की बहाली की जायेगी. इसके लिए गुरुवार को एडीएम सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें कहा गया है कि 27 मार्च से 16 अप्रैल तक आवेदन भरने की तिथि है. आगामी 25 अप्रैल से बहाली प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. गांधी मैदान में बहाली प्रक्रिया शुरू की जायेगी. जिसमें 16 सौ मीटर की दौड़ होगी, चार सौ मीटर का ट्रैक का छह मिनट में चार चक्कर उम्मीदवारों को दौड़ पूरी करनी है. सभी उम्मीदवार के शरीर में चिप्स लगा दिया जायेगा. होमगार्ड कमांडेंट अखिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बहाली प्रक्रिया पूरी तरह बेस्ट टेक्नॉलॉजी से किया जायेगा. उम्मीदवार का पांच फीट चार इंच लंबाई होनी चाहिए. 31 इंच चेस्ट होनी चाहिए. चार फीट का जंप होगा. रेडियो फ्रीक्वेंसी एडिफिकेशन मैथड से लोग एवं हाई जंप दौड़ आदि की प्रक्रिया से की जायेगी. इसके लिए चार अप्रैल को निविदा खोला जायेगा. आहर्ता पूरा करने वाले को टेंडर दिया जायेगा. वहीं टेंट कुर्सी टेबल का कोटेशन पहले लिया जायेगा. बैठक में उप समाहर्ता शशि कुमार, जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन, ओएसडी ओमप्रकाश सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
