नशे में युवक ने परिजनों से की गाली-गलौज, गिरफ्तार

पीरीबाजार थाना की पुलिस ने मंगलवार अपराह्न करीब आठ बजे अभयपुर माहा गांव से नशे की हालत में एक युवक को गिरफ्तार किया है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | January 14, 2026 6:29 PM

सूर्यगढ़ा. पीरीबाजार थाना की पुलिस ने मंगलवार अपराह्न करीब आठ बजे अभयपुर माहा गांव से नशे की हालत में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक द्वारा परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज किये जाने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. पुलिस के अनुसार, अभयपुर माहा गांव निवासी फुदुकी यादव के पुत्र रौशन कुमार को नशे की हालत में पकड़ा गया. आरोपी को बुधवार को लखीसराय न्यायालय में पेश किया गया. इस संबंध में आरोपी के भाई करण कुमार के आवेदन पर पीरीबाजार थाना में कांड संख्या 04/26 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि रौशन कुमार नशे की हालत में परिवार के लोगों के साथ अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज कर रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है