विविभागाध्यक्ष नियमित रूप से प्रगति की करें मॉनिटरिंग : डीएम

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक एवं एसी/डीसी मिलान समीक्षा बैठक का आयोजन ओम के उच्चारण के साथ प्रारंभ हुआ

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 8, 2025 5:50 PM

डीएम ने की विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों के लंबित एसी/डीसी बिलों की विभागवार विस्तृत समीक्षा

डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक एवं एसी/डीसी मिलान समीक्षा बैठक का आयोजन ओम के उच्चारण के साथ प्रारंभ हुआ. बैठक में विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों के लंबित एसी/डीसी बिलों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की गयी. डीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागीय प्रभारी अधिकारी एवं संबंधित कर्मी अपने-अपने विभागों में लंबित एसी बिलों का समुचित मिलान कर निर्धारित समयावधि में डीसी बिल उपलब्ध करायें. उन्होंने चेतावनी दी कि इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता अथवा अनावश्यक विलंब को कदापि स्वीकार नहीं किया जायेगा. प्रत्येक विभाग को अपनी प्रगति रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने तथा लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने पर बल दिया गया. जिला स्तरीय समन्वय समिति की समीक्षा पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से की गयी. डीएम ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं में बेहतर परिणाम तभी संभव है, जब विभागों के बीच मजबूत समन्वय तथा पारस्परिक सहयोग स्थापित हो. उन्होंने निर्देश दिया कि विभागाध्यक्ष नियमित रूप से प्रगति की मॉनिटरिंग करें और फील्ड स्तर पर कार्य की गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करें. बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को आपसी संवाद को और अधिक प्रभावी बनाने तथा योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी सुमित कुमार, स्थापना उप समाहर्ता शशि कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, डीपीआरओ पम्मी रानी, डीटीओ मुकुल पंकज मणि, वरीय कोषागार पदाधिकारी रमेश कुमार सुमन, आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी वंदना पांडेय सहित अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

————————————————————————————————————————–

ग्रामीण कार्य विभाग व जिला उद्योग केंद्र लाभुकों की अद्यतन सूची अविलंब करायें उपलब्ध: डीएम

डीएम की अध्यक्षता में हुई चतुर्थ कृषि रोड मैप अंतर्गत संबद्ध विभागों की एक समीक्षा बैठक

बैठक में डीएम ने योजनाओं की पारदर्शिता और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश

फोटो संख्या 08- उपस्थित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी

प्रतिनिधि, लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में चतुर्थ कृषि रोड मैप अंतर्गत संबद्ध विभागों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कृषि रोड मैप के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की विस्तृत प्रगति समीक्षा की गयी. बैठक में सर्वप्रथम वन प्रक्षेत्र, लखीसराय द्वारा वनरोपण, पौध संरक्षण एवं हरित क्षेत्र विस्तार से संबंधित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी. इसके उपरांत जिला सहकारिता विभाग द्वारा किसानों को सहकारिता समितियों के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं, उर्वरक वितरण एवं धान अधिप्राप्ति की स्थिति पर जानकारी दी गयी. जिला उद्योग केंद्र, लखीसराय द्वारा जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के प्रोत्साहन, युवाओं के उद्यमिता विकास तथा उपलब्ध योजनाओं के लाभुकों की संख्या पर विस्तृत प्रस्तुति दी गयी. बिहार राज्य खाद्य निगम के अधिकारियों द्वारा चालू वर्ष की धान अधिप्राप्ति, किसानों के पंजीकरण, क्रय-प्रक्रिया एवं भंडारण व्यवस्था पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी.

बैठक के दौरान डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि ग्रामीण कार्य विभाग एवं जिला उद्योग केंद्र लाभुकों की अद्यतन सूची अविलंब उपलब्ध करायें, ताकि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं निगरानी को और सुदृढ़ बनाया जा सके. उन्होंने सभी विभागों को लक्ष्य के अनुरूप समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने एवं योजनाओं की पारदर्शिता और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. बैठक में 20 सूत्री जिला स्तरीय कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न एजेंडों पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ सौंपे गये सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें, ताकि जिले में विकास योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके. बैठक में डीडीसी सुमित कुमार, स्थापना उप समाहर्ता शशि कुमार, डीपीआरओ पम्मी रानी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी वंदना पांडेय, डीएओ कुंदन कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.

————————————————————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है