चार सर्वे अमीन अनुपस्थित पाए गए, एडीएम ने वेतन रोककर मांगा स्पष्टीकरण

चार सर्वे अमीन अनुपस्थित पाए गए, एडीएम ने वेतन रोककर मांगा स्पष्टीकरण

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 13, 2025 5:59 PM

एडीएम ने सूर्यगढ़ा अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, 20 नवंबर तक सभी आवेदन अपलोड करने का निर्देश सूर्यगढ़ा. गुरुवार की अपराह्न एडीएम नीरज कुमार अपने निरीक्षण व भ्रमण कार्यक्रम के तहत सूर्यगढ़ा अंचल कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने राजस्व महाअभियान के तहत प्राप्त आवेदनों को अपलोड करने की प्रक्रिया की समीक्षा की और इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. एडीएम ने अंचलाधिकारी स्वतंत्र कुमार, राजस्व अधिकारी जयकांत जायसवाल, राजस्व कर्मी और सर्वे विशेष अमीनों से कार्य की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी आवेदन एवं उपलब्ध दस्तावेजों का अपलोड कार्य हर हाल में 20 नवंबर तक पूरा कर लिया जाए. इस दौरान उन्होंने सर्वे विशेष अमीनों को प्रतिदिन 100 आवेदन अपलोड करने की जिम्मेदारी सौंपी, ताकि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा किया जा सके. एडीएम ने अंचलाधिकारी और राजस्व अधिकारी को इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ संपन्न करने का निर्देश दिया. साथ ही राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया गया कि वे प्रतिदिन प्रत्येक सर्वे अमीन को 100 आवेदन छांटकर उपलब्ध कराएं, ताकि अपलोड प्रक्रिया में तेजी लायी जा सके. अधिकारियों को रविवार को भी कार्यालय आकर काम करने के निर्देश दिए. मालूम हो कि जिले में राजस्व महाअभियान के तहत आयोजित शिविरों में अब तक कुल 34 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से अकेले सूर्यगढ़ा अंचल में 15 हजार आवेदन दर्ज किए गए हैं. चार अनुपस्थित सर्वे अमीनों का वेतन रोका गया, स्पष्टीकरण की मांग निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी स्वतंत्र कुमार ने एडीएम को बताया कि आवेदन अपलोड कार्य में लगाए गए कुल 21 सर्वे अमीनों में से चार पिछले चार दिनों से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं. इस पर एडीएम ने उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन करते हुए संबंधित अमीनों को तत्काल स्पष्टीकरण के लिए पत्र जारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अनुपस्थित पाए गए चार सर्वे अमीनों का वेतन रोक दिया गया है व उनसे लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है. मौके पर राजस्व कर्मचारी अभिषेक कुमार, विवेक कुमार, एडीएम कार्यालय के प्रधान सहायक शमशेर सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है