शराब तस्कर समेत चार शराबी गिरफ्तार

शराब तस्कर समेत चार शराबी गिरफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 18, 2025 6:53 PM

प्रतिनिधि, लखीसराय जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए उत्पाद पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में सोमवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गयी कार्रवाई के दौरान एक शराब तस्कर और चार शराबियों को पुलिस ने धर दबोचा. उत्पाद थाना के थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि किऊल थाना क्षेत्र के किऊल स्टेशन से छापेमारी के दौरान सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के धनौरी निवासी कंपनी मंडल के पुत्र मोनू कुमार को 50 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. यह शराब अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस ने मौके से शराब बरामद कर जब्त कर लिया है. इसके अलावा, शराब के नशे में धुत चार व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया. इनमें लखीसराय थाना क्षेत्र के संतर मोहल्ला से वीरुपुर थाना क्षेत्र के टाल शर्मा वार्ड नंबर नौ निवासी स्व यदुनंदन सिंह के पुत्र अमरेंद्र कुमार, कवैया थाना क्षेत्र के किऊल बस्ती वार्ड नंबर 22 निवासी स्व. छठु तांती के पुत्र सोपेंद्र तांती, कवैया थाना क्षेत्र के लाली पहाड़ी से हसनपुर वार्ड नंबर 29 निवासी स्व. बाबाजी पासवान के पुत्र कपिलदेव पासवान और उसी वार्ड के शिवनंदन मंडल के पुत्र पप्पू मंडल शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपितों की मेडिकल जांच कराई गयी है. जांच रिपोर्ट में शराब सेवन की पुष्टि होने के बाद सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन करने वालों पर किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जायेगी. तस्करी और सेवन दोनों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उत्पाद विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर ऐसे लोगों को पकड़ने का काम किया जा रहा है, ताकि जिले में शराबबंदी कानून को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके. स्थानीय लोगों ने भी उत्पाद पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जतायी कि इससे अवैध शराब की आपूर्ति और सेवन पर रोक लगेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है