शिव मंदिर के शिखर पर पांच फीट लंबा त्रिशूल हुआ स्थापित

शिव मंदिर के शिखर पर पांच फीट लंबा त्रिशूल हुआ स्थापित

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 7:27 PM

पीरीबाजार. क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर पंचायत के महरथपुर राम-जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में स्थित शिव मंदिर के शिखर पर पांच फीट लंबी त्रिशूल शिवरात्रि के पूर्व गुरुवार को विधि विधान से स्थापित किया गया. त्रिशूल स्थापना से पूर्व शिवलिंग की पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की गयी. पंचायत के सरपंच मदन मंडल, उनकी धर्मपत्नी शर्मिला देवी के साथ मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने सहस्त्र शिवलिंग का जलाभिषेक किया. फिर हर-हर महादेव के गगनभेदी जयकारे के साथ त्रिशूल को मंदिर के शिखर पर स्थापित किया गया. पीतल से निर्मित त्रिशूल का दान मदन मंडल ने किया है. सरपंच मदन मंडल ने ने बताया कि महाशिवरात्रि से पूर्व मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो जायेगा. मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य ग्रामीणों के सहयोग से किया गया है. त्रिशूल स्थापना के अनुष्ठान में पंडित ललित नारायण मिश्र, सुनील

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है