प्लेटफॉर्म से गिरकर महिला शिक्षक की मौत
प्लेटफॉर्म से गिरकर महिला शिक्षक की मौत
लखीसराय. नगर परिषद लखीसराय के वार्ड संख्या 23 के पार्षद जयप्रकाश गुप्ता की पत्नी एवं शिक्षिका रूबी कुमारी (57 वर्ष) की सोमवार सुबह ट्रेन पकड़ने के दौरान प्लेटफॉर्म से गिरकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. जानकारी के अनुसार, रूबी कुमारी बिहारशरीफ स्थित एक कॉलेज में प्राध्यापक थीं. प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी वह गया जाने वाली ईएमयू ट्रेन पकड़ने लखीसराय स्टेशन पहुंचीं. स्टेशन के बायीं ओर पूरा प्लेटफॉर्म नहीं बनने के कारण उन्हें रेलवे ट्रैक पार कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ना पड़ा. इसी दौरान उनका पांव फिसल गया, जिससे वे गिर पड़ीं और सिर में गंभीर चोटें आईं. हादसे में वे मौके पर ही बेहोश हो गयीं. उनके पति, वार्ड पार्षद जयप्रकाश गुप्ता तत्काल उन्हें इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले गये. चिकित्सकों ने जांच के बाद ब्रेन हेमरेज की पुष्टि की और इलाज शुरू किया, लेकिन गंभीर चोट के कारण उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गयी. दुर्घटना की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं नगर परिषद अध्यक्ष अरविंद पासवान, उपाध्यक्ष शिवशंकर राम, पूर्व उपाध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार, पूर्व अध्यक्ष हाकिम पासवान, कांग्रेस नेता रामस्नेही पासवान, डॉ. संजय कुमार, राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू, उदय चंद्रवंशी, लक्ष्मण साहू सहित अन्य वार्ड पार्षद शोक संतप्त परिवार के घर पहुंचे और संवेदना व्यक्त की. रूबी कुमारी अपने पीछे तीन पुत्र रौशन कुमार, अविनाश और विनय कुमार को छोड़ गयी हैं. शिक्षा जगत व सामाजिक क्षेत्र ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
