आज से लगेगा किसान रजिस्ट्री कैंप, किसानों मिलेगा आईडी

किसान रजिस्ट्री कैंप का आयोजन सोमवार से जिला कृषि विभाग के बैनर तले किया जाना है.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 7, 2025 6:10 PM

-जिस किसान के नाम से जमाबंदी है उसी का होगा किसान रजिस्ट्री

-सभी पंचायत में लगेगा किसान रजिस्ट्री का कैंप

-दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह तक चलेगा कैंप

लखीसराय. किसान रजिस्ट्री कैंप का आयोजन सोमवार से जिला कृषि विभाग के बैनर तले किया जाना है. किसानों को रजिस्ट्री करने के लिए अलग टीम तैयार किया गया है. कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार का टीम गठन कर उनसे संबंधित पंचायत में कैंप कर किसान को जुटाकर उनका रजिस्ट्री किया जाना है. वैसे किसान का रजिस्ट्री किया जाना है, जो किसान सम्मान निधि का राशि ले रहे हैं. किसानों का रजिस्ट्री कर उन्हें आईडी कोड दिया जायेगा. किसानों की पहचान किसान रजिस्ट्री के दिये गये कोड पर ही अन्य लाभ मिलेगा. किसानों को कृषि ऋण, मुआवजा, किसानों का समय वांछित सलाह, उद्यान, मत्स्य, खाद्य एवं विपणन आदि विभागों द्वारा अपनी योजना का लाभ दिया जायेगा. किसान के नाम, पिता का नाम वाले कृषक बकेट तैयार कर राज्य को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जायेगा.

किसानों के नाम पर जमाबंदी होने पर ही किसानों का रजिस्ट्री होगा

किसानों के नाम पर जमीन जमाबंदी होने पर ही किसान का रजिस्ट्री होगा. जिन किसान के नाम पर जमाबंदी नहीं होगा, उनका किसान रजिस्ट्री नहीं होगा और न ही उन्हें आईडी दिया जायेगा. किसान रजिस्ट्री कोड नहीं मिलने पर भी अगले आदेश तक किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करते रहेंगे. हालांकि किसानों में रजिस्ट्री का नियम से विभिन्न तरह की चर्चा हो रही है. कुछ किसानों का कहना है कि सरकार का यह नियम किसानों को किसान सम्मान निधि की योजना से छटनी करने की साजिश है. जिले 75 प्रतिशत किसानों के पूर्वजों के नाम से जमाबंदी है. जो किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हो रहे हैं.

बोले अधिकारी

डीएओ कुंदन कुमार ने बताया कि मुख्यालय के पत्र अनुसार किसानों का रजिस्ट्री कराया जायेगा. पत्र में जिन किसानों के नाम से जमाबंदी है उन किसानों का ही आधार कार्ड, भूमि दस्तावेज एवं मोबाइल नंबर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सोमवार से कैंप का आयोजन शुरू हो जायेगा एवं दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह तक कैंप का आयोजन किया जायेगा.

———————————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है