नवरात्र को लेकर दुर्गा मंदिरों की हो रही सजावट

नवरात्र 22 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है. दुर्गा मंदिर व पूजा पंडालों को लेकर तैयारी की जा रही है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 20, 2025 7:00 PM

सूर्यगढ़ा. नवरात्र 22 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है. दुर्गा मंदिर व पूजा पंडालों को लेकर तैयारी की जा रही है. दुर्गा मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है. मंदिर के आसपास तोरण द्वार बनाये जा रहे हैं. दशहरा मेला को लेकर मंदिर के आसपास झूला लगाये जा रहे हैं. सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के शिव दुर्गा महावीर मंदिर परिसर में मंदिर कमेटी द्वारा भव्य दशहरा मेला के आयोजन की तैयारी की गयी है. यहां मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. मंदिर के आसपास झूले सजने लगे हैं. मंदिर कमेटी के सचिव मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह ने बताया कि यहां प्रतिवर्ष भव्य तरीके से शारदीय नवरात्र का आयोजन होता है. यहां आयोजित दशहरा मेला लोगों के आकर्षण का केंद्र होता है. नवरात्रा के कलश स्थापना को शनिवार को बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ देखी गयी. लोगों ने यहां माता की चुनरी, माला के अलावा अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी की. नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है