नशे में धुत युवक गिरफ्तार, टूटा पिस्तौल बरामद
नशे में धुत युवक गिरफ्तार, टूटा पिस्तौल बरामद
सूर्यगढ़ा. कजरा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की रात एक युवक नशे की हालत में होटल संचालक को पिस्टल का भय दिखाकर धमका रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर गुरुवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया है. थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने बताया कि एक टूटा पिस्तौल बरामद हुआ. महसौनी गांव के सुनील प्रसाद मोदी के पुत्र होटल संचालक दीपक कुमार द्वारा मामले को लेकर कजरा थाना में कांड संख्या 111/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया गया कि बुधवार की रात करीब 11:15 बजे मनीष शर्मा होटल संचालक दीपक कुमार के यहां पहुंचा और खाना मांगा. होटल संचालक ने थोड़ी देर रूकने को कहा. इस पर मनीष ने कमर से पिस्तौल निकालकर धमकी दी कि खाना दो, नहीं तो गोली मार दूंगा. सूचना मिलते ही कजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया. तलाशी में उसके पास से एक टूटा हुआ पिस्तौल बरामद किया. ब्रेथ एनालाइजर से जांच में उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
