ट्रक को तिरपाल से ढकने में करंट लगने से चालक की मौत

ट्रक को तिरपाल से ढकने में करंट लगने से चालक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 6:06 PM

-बड़हिया के एनएच 80 पर प्रतापपुर गांव के समीप की घटना बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 80 पर प्रतापपुर गांव के समीप मंगलवार की सुबह एक ट्रक चालक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक जमुई जिले के झाझा थाना अंतर्गत गोविंदपुर निवासी स्व अनूप यादव के 40 वर्षीय पुत्र विजय यादव बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय यादव ट्रक चलाकर अपनी जीविका चलाता था. इसी दौरान वह एनएच 80 पर प्रतापपुर गांव के समीप ट्रक खड़ा कर उसे तिरपाल से ढक रहा था. इस दौरान वह ट्रक के ऊपर से गुजरने वाले बिजली के तार की चपेट में आ गया. इससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. इधर घटना के सूचना मिलने के बाद बड़हिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है