अवैध बालू लोडेड ट्रैक्टर समेत चालक गिरफ्तार

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की रात अवैध बालू खनन को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया

By VINOD RAO | December 13, 2025 9:16 PM

हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की रात अवैध बालू खनन को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां मोहद्दीनगर चौक के समीप अवैध बालू लोड ट्रैक्टर समेत चालक को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मोहद्दीनगर चौक के समीप शिवसोना तरफ से आ रहे बालू लोड ट्रैक्टर से पूछताछ की गयी, तो अवैध प्रतीत हुआ. जिसका गाड़ी नंबर बीआर 53 पी 4439 एवं चालक का पहचान जमुई जिले निवासी रणजीत राम के 22 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार के रूप में पहचान हुई है. जिसे गिरफ्तार कर शनिवार को न्याय के हिरासत में भेज दिया गया. वहीं जब्त ट्रैक्टर के मालिक का पता लगाया जा रहा है. जब्त ट्रैक्टर को जिला परिवहन पदाधिकारी और खनन पदाधिकारी के हवाले किया जायेगा. वहीं जिला प्रशासन की ओर से अवैध बालू के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से अवैध बालू कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है