डॉ प्रभात ने आरलाल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के रूप में दिया योगदान

शहर के दालपट्टी स्थित आरलाल कॉलेज में शुक्रवार को डॉ प्रभात साह प्रभारी प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण किया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 1, 2025 6:37 PM

लखीसराय. शहर के दालपट्टी स्थित आरलाल कॉलेज में शुक्रवार को डॉ प्रभात साह प्रभारी प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण किया. डॉ साह एक अनुभवी शिक्षाविद हैं, जिन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है. उनके नेतृत्व में महाविद्यालय के शैक्षणिक, सांस्कृतिक तथा नैतिक मानकों में और अधिक निखार आने की संभावना है. पदभार ग्रहण करने के उपरांत डॉ साह ने महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों तथा छात्रों के साथ संवाद किया तथा शैक्षणिक गुणवत्ता को प्राथमिकता देने की बात कही. उन्होंने कहा कि छात्र-हित सर्वोपरि है और महाविद्यालय को एक आदर्श शिक्षण संस्थान के रूप में विकसित करने का उनका संकल्प है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई की ओर से डॉ प्रभात साह को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें शुभकामनाएं दी. संगठन ने विश्वास जताया कि डॉ साह का नेतृत्व महाविद्यालय के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. मौके पर अभाविप जिला संयोजक मनीष यदुवंशी, अभिषेक कुमार, बिट्टू कुमार, मुकुल राणा, राहुल सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है