ऑफिसर्स कॉलोनी में डीएम ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

डीएम मिथिलेश मिश्रा ने शुक्रवार को लखीसराय ऑफिसर्स कॉलोनी में भवन की स्थिति सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 30, 2025 6:48 PM

लखीसराय.

डीएम मिथिलेश मिश्रा ने शुक्रवार को लखीसराय ऑफिसर्स कॉलोनी में भवन की स्थिति सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मौके पर मौजूद वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार ने बताया कि डीएम ने ऑफिसर्स कॉलोनी में सभी ब्लॉक व क्वार्टर में नेमिंग कराने, क्वार्टर में जहां पर घेराबंदी नहीं है] वहां घेराबंदी कराने, प्रेस क्लब के समीप पुराने संग्रहालय भवन के जर्जर भवन को तोड़कर हटाने, बी ब्लॉक में कुछ क्वार्टर में पार्किंग की व्यवस्था करने, ई-ब्लॉक में नाला के खराब सीवरेज सिस्टम की मरम्मति आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है