डीएम-एसपी ने किया प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला दरियापुर का औचक निरीक्षण
डीएम-एसपी ने किया प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला दरियापुर का औचक निरीक्षण
बड़हिया. डीएम मिथिलेश मिश्र ने सोमवार अपराह्न करीब दो बजे एसपी अजय कुमार के साथ बड़हिया प्रखंड के आदर्श लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला दरियापुर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था का गहन अवलोकन किया. प्रधान शिक्षक पीयूष कुमार झा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने सभी वर्ग कक्षों का जायजा लिया और विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया. जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर से सटे सामुदायिक भवन को पठन-पाठन में उपयोग करने का निर्देश दिया. साथ ही विद्यालय में अतिरिक्त पंखा लगाने, छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य जांच हेतु शिविर लगाने और विद्यार्थियों को संग्रहालय भ्रमण कराने की व्यवस्था करने का भी निर्देश प्रधान शिक्षक को दिया. डीएम मिथिलेश मिश्र ने छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद कर उनकी पढ़ाई और मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की. वहीं, उन्होंने ग्रामीणों से भी बातचीत कर विद्यालय संचालन में सामुदायिक सहयोग सुनिश्चित करने का आह्वान किया. इस अवसर पर शिक्षिकाएं शशि कुमारी, अनिमा कुमारी झा, प्रियंका कुमारी और मुन्नी कुमारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. निरीक्षण के अंत में डीएम व एसपी ने विद्यालय के बेहतर संचालन और शिक्षण व्यवस्था की सराहना की तथा शिक्षकों को प्रोत्साहित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
