डीएम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

डीएम मिथिलेश मिश्र ने रोगी कल्याण समिति के सदस्यों के साथ सदर अस्पताल पहुंच कर शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 1, 2025 7:42 PM

लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र ने रोगी कल्याण समिति के सदस्यों के साथ सदर अस्पताल पहुंच कर शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया. सदर अस्पताल की सुविधाओं को लेकर डीएम ने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, एसएनसीयू, शिशु लेबर वार्ड व रजिस्ट्रेशन काउंटर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि मरीज परिजनों की सुविधा को लेकर भी सदर अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती से जानकारी ली. रोगी कल्याण समिति के सदस्य सह वार्ड पार्षद गौतम कुमार, वार्ड पार्षद डॉ संतोष कुमार, सत्यनारायण महतो, संजय कुमार द्वारा भी मरीज एवं उनके परिजन की सुविधाओं को लेकर भी डीएम का ध्यान आकृष्ट कराया. इसके साथ ही डीएम के द्वारा सुविधाओं को लेकर आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है