शिविर में डीएम ने ग्रमीणों की सुनी जमीन संबंधी समस्या

पंचायत सरकार भवन बालगुदर में राजस्व महाअभियान के तहत आयोजित शिविर का डीएम मिथिलेश मिश्र ने मंगलवार को निरीक्षण किया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 19, 2025 6:33 PM

डीएम ने किया शिविर का निरीक्षण,

आवेदनों के संबंध में ली विस्तृत जानकारी

लखीसराय.

पंचायत सरकार भवन बालगुदर में राजस्व महाअभियान के तहत आयोजित शिविर का डीएम मिथिलेश मिश्र ने मंगलवार को निरीक्षण किया. शिविर आम जनता की राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए किया गया है. डीएम ने ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से उनके आवेदनों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिया. शिविर में पर्याप्त संख्या में कर्मचारी उपलब्ध थे. ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों पर तत्काल नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. मौके पर डीएम ने कहा कि राजस्व महाअभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की जमीन संबंधी कागजातों में समस्याओं का त्वरित समाधान करना है, ताकि उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े. उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किये जायेंगे, जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके. राजस्व महा अभियान का आयोजन 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक किया जाना है. राजस्व महा अभियान का उद्देश्य बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जमीन के रिकॉर्ड अभिलेख की अशुद्धियों के सुधार में तेजी लाने के लिए घर तक पहुंच कर भूमि संबंधी दस्तावेजों की अशुद्धियां सुधार करना है. इस अभियान के तहत हर पंचायत में शिविर लगाकर जमाबंदी में त्रुटि सुधार, परिमार्जन, नाम, खाता, खेसरा, रकवा और लगान की अशुद्धियों को ठीक करना, उत्तराधिकार नामांतरण, जमाबंदी, रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी करना, बंटवारा नामांतरण, संयुक्त जमाबंदी के आपसी सहमति या रजिस्टर्ड या कोर्ट द्वारा बंटवारे के आधार पर हिस्सेदारों के नाम से अलग-अलग जमाबंदी करना है. राजस्व महा अभियान को तीन मुख्य चरणों में किया जाना है प्रथम चरण अभियान पूर्व गतिविधियां या तैयारी का चरण. द्वितीय चरण अभियान के दौरान 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक जमाबंदी का प्रत्येक घर में वितरण एवं शिविर लगाया जायेगा. तृतीय चरण में अनुवर्ती गतिविधियों का संचालन 21 सितंबर से 30 अक्तूबर 2025 तक करना है. कार्यक्रम के दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा शशि कुमार, अंचलाधिकारी लखीसराय सहित अन्य पदाधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है