राष्ट्रीय एथलेटिक्स में बड़हिया की दिव्या शांडिल्य ने जीता रजत

राष्ट्रीय एथलेटिक्स में बड़हिया की दिव्या शांडिल्य ने जीता रजत

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 21, 2025 9:31 PM

बड़हिया. तमिलनाडु के चेन्नई स्थित जेएन स्टेडियम में 20 से 24 अगस्त तक आयोजित पांच दिवसीय 64वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बड़हिया की बेटी दिव्या शांडिल्य ने कमाल कर दिखाया. उसने महिला हैमर थ्रो स्पर्धा में रजत पदक जीतकर बड़हिया सहित लखीसराय जिला और बिहार का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की तान्या चौधरी को स्वर्ण पदक व राजस्थान की माया को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. पदक जीतने के बाद आयोजन समिति की ओर से दिव्या को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. दिव्या शांडिल्य बड़हिया नगर के वार्ड संख्या सात निवासी अजीत कुमार की पुत्री हैं, जो वर्तमान में गोवा में सीआइएसएफ में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं. उनके दादा वाल्मीकि पहलवान क्षेत्र के जाने-माने व्यक्तित्व थे. नप सभापति प्रतिनिधि व जदयू नेता सुजीत कुमार दिव्या के चाचा हैं. दिव्या इससे पूर्व भी लगातार बेहतर प्रदर्शन करती रही हैं. उन्होंने ओडिशा की ओर से खेलते हुए दो बार राज्य स्तरीय एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक, बड़हिया में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रजत पदक तथा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर कौशांबी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 24वें राज्य स्तरीय मीट में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. दिव्या की इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गयी है. नगर पंचायत सभापति डेजी कुमारी, उप सभापति गौरव कुमार, चाचा सुजीत कुमार, अजय कुमार, डॉ सत्येंद्र अरुण, अमित शंकर, हीरा सिंह, उमाशंकर सिंह, प्रेमचंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार, बबलू सिंह सहित अनेक लोगों ने दिव्या को बधाई दी है. कहा कि वह आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बिहार का मान बढ़ायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है