वार्ड चार : मुख्य सड़क पर गंदगी व स्कूल के आगे कूड़ा

वार्ड नंबर चार में साफ-सफाई नहीं की जा रही है. स्थानीय लोगों में गुस्सा पनप रहा है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 19, 2025 7:01 PM

लखीसराय. वार्ड नंबर चार में साफ-सफाई नहीं की जा रही है. स्थानीय लोगों में गुस्सा पनप रहा है. लोगों का कहना है कि वार्ड नंबर चार के मुख्य सड़क के नीचे मध्य विद्यालय इंगलिश के आगे ही कूड़ा फेंक दिया जाता है. विद्यालय के आगे कूड़ा एवं गंदगी रहने के कारण विद्यालय शिक्षक एवं स्कूली बच्चे को विद्यालय आने जाने में सहूलियत महसूस नहीं करते हैं. दूसरी ओर विद्यापीठ चौक के मुख्य चौराहा के उत्तरी तरफ मार्केट के आगे भी कूड़ा पड़ा रहता है, लेकिन वहां कभी भी किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. स्थानीय दुकानदार अनूप साव, उमेश श्रीवास्तव, कारू ठाकुर ने बताया कि वार्ड चार के वार्ड पार्षद को चाहिए कि वे अपने वार्ड के मुहल्ले का साफ-सफाई कराये, लेकिन इधर नहीं तो कोई जनप्रतिनिधि और नहीं कोई सफाई के कोई कनीय पदाधिकारी पहुंचकर यहां की हालत को जानने की कोशिश करते हैं. इधर, सभापति अरविंद पासवान ने कहा कि साफ-सफाई अगर नहीं होती है तो इसकी सूचना नगर परिषद के संबंधित कनीय अधिकारी या सुपरवाइजर को दें साफ-सफाई कर्मी वहां तुरंत पहुंचेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है