कलश स्थापना से पूर्व गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी
शारदीय नवरात्र की शुभ शुरुआत को लेकर रविवार को बड़हिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा
बड़हिया
. शारदीय नवरात्र की शुभ शुरुआत को लेकर रविवार को बड़हिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. कलश स्थापना से पूर्व पवित्र गंगा स्नान की परंपरा निभाने के लिए हजारों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु सुबह से ही गंगा घाटों पर जुटे और श्रद्धा भाव से आस्था की डुबकी लगायी. साथ ही गंगा जल को कलश स्थापना व पूजन में उपयोग के लिए अपने-अपने घर लेकर गये. दूर-दराज के ग्रामीण निजी वाहनों से जल भरने बड़हिया पहुंचे. प्रसिद्ध कॉलेज घाट सहित अन्य गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर कलश स्थापना के लिए गंगा जल संग्रह किया. स्नान उपरांत श्रद्धालु सिद्ध पीठ मां बाला त्रिपुर सुंदरी जगदंबा मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि व मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की. गंगा स्नान के बाद गंगा की विधिवत पूजा कर श्रद्धालुओं ने घर ले जाने के लिए पवित्र जल भरा. खासकर महिलाओं में गंगा स्नान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. दिनभर बड़हिया कृष्ण चौक, बाजार और स्टेशन रोड श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार रहा. आज से मां बाला त्रिपुर सुंदरी जगदंबा स्थान पर पंडितों द्वारा दुर्गा सप्तशती पाठ का शुभारंभ किया जायेगा. नवरात्रि में कलश स्थापना का विशेष महत्व माना जाता है. मान्यता है कि नौ दिनों तक देवी की आराधना करने से मां दुर्गा की असीम कृपा प्राप्त होती है. पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा से नवरात्रि का शुभारंभ होगा. भक्त इन नौ दिनों तक लहसुन-प्याज का परहेज कर फलाहार और सात्विक भोजन करते हैं. कुछ भक्त निर्जला व्रत तो कुछ केवल फलाहार व्रत रखकर भक्ति में लीन रहते हैं. बड़हिया नगर क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर भक्तिमय माहौल बन चुका है. श्रद्धालु आज घरों में कलश स्थापना कर देवी आराधना का शुभारंभ करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
