बीएनएम कॉलेज में विकास समिति की बैठक, लिये जरूरी निर्णय
बीएनएम कॉलेज में शनिवार को प्राचार्य डॉ पूनम कुमारी की अध्यक्षता में विकास समिति की बैठक हुई
बड़हिया.
बीएनएम कॉलेज में शनिवार को प्राचार्य डॉ पूनम कुमारी की अध्यक्षता में विकास समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से सीसीडीसी डॉ. दिवाकर कुमार भी उपस्थित रहे. बैठक में महाविद्यालय के विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की गयी और कुल छह प्रस्ताव पारित किये गये. प्रस्तावों के अनुसार प्रशासनिक भवन की ऊपरी छत पर चहारदीवारी बनाने, प्राचार्य कक्ष का सौंदर्यीकरण, शिक्षक सदन में सुविधाओं की उपलब्धता, छात्रों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, महिला शौचालय का नवीनीकरण और तीन सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया. सभी कार्यों को संपन्न कराने के लिए प्राचार्य डॉ. पूनम कुमारी को अधिकृत किया गया. बैठक में प्रो मुरलीधर प्रसाद सिंह, डॉ आनंदी कुमार, डॉ अभिमन्यु कुमार, प्रो प्रमोद यादव, डॉ रेणु चौधरी और प्रधान लिपिक प्रमोद कुमार सक्रिय रूप से उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
