डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेतरहाट व नोनगढ़ पंचायत में किया जनकल्याण संवाद

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेतरहाट व नोनगढ़ पंचायत में किया जनकल्याण संवाद

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 24, 2025 10:21 PM

रामगढ़ चौक. तेतरहाट एवं नोनगढ़ पंचायतों में रविवार को सूबे के डिप्टी सीएम सह क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने जनकल्याण संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. सीधे ग्रामवासियों से संवाद किया. तेतरहाट पंचायत के तेतरहाट गांव में सिन्हा ने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनी. त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये. उन्होंने पूर्व में एनडीए सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों की चर्चा की. आने वाले समय की योजनाओं की जानकारी साझा की. साथ ही उन्होंने जनता को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. नोनगढ़ पंचायत के कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता, ओजस्वी वक्ता एवं ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित अरुण जेटली जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि के साथ की गयी. जिसके उपरांत डिप्टी सीएम ने ग्रामवासियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उसके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. डिप्टी सीएम ने कहा कि लखीसराय की जनता के विश्वास को निभाना ही मेरा संकल्प है. किसी भी कीमत पर अपराध और भ्रष्टाचार को बख्शा नहीं जायेगा. लखीसराय के अंतिम पायदान तक हर नागरिक को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनका लक्ष्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है