समस्याओं का तत्काल समाधान व विकास योजनाओं पर दिया जोर

प्रखंड अंतर्गत गेरुआ-पुरसंडा पंचायत के बहरावां गांव में रविवार को उपमुख्यमंत्री सह क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा द्वारा जन कल्याण संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 17, 2025 6:56 PM

डिप्टी सीएम ने हलसी में किया जन कल्याण संवाद कार्यक्रम

हलसी. प्रखंड अंतर्गत गेरुआ-पुरसंडा पंचायत के बहरावां गांव में रविवार को उपमुख्यमंत्री सह क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा द्वारा जन कल्याण संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने ग्रामवासियों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को उनके तत्काल समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंच रहा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि यह जनसंवाद केवल समस्याओं के समाधान का मंच नहीं, बल्कि विकास और विश्वास का सेतु है. लखीसराय की जनता का सहयोग और आशीर्वाद ही उनकी सबसे बड़ी शक्ति है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष देवानंद साहू, विधानसभा प्रभारी संजय सिंह, हलसी पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन, जिला महामंत्री प्रमोद कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष नरोत्तम कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है